माँ दुर्गा की महिमा: माँ दुर्गा की महिमा के गुणगान सदियों से किए जाते रहे हैं. हिंदू धर्म की कथाओं के अनुसार दुर्गा माँ सबसे शक्तिशाली देवी हैं जोकि अपने 9 रूपों में आकर संसार को एक नई दिशा दे गई. माँ दुर्गा ने महिषासुर जैसे दानव का अंत करके बुराई पर अच्छाई की जीत हासिल की थी. तब से लेकर आज तक हर कोई माँ दुर्गा की महिमा पर विश्वास करता आया है. कहते हैं दुर्गा माँ जिस भक्त से खुश हो जाती है, उसको सदैव खुशियों का वरदान देती हैं. माँ दुर्गा की महिमा के गुणगान करने के लिए हर साल नवरात्रि का पर्व मनाया जाता है. चलिए जानते हैं आखिर यह नवरात्रि क्या हैं और इन्हें कैसे मनाया जाता है.
क्या है नवरात्रि?
माँ दुर्गा की महिमा को सदैव याद रखने के लिए और उनके पूजन के लिए भारत देश में हर साल नवरात्रि का पर्व मनाया जाता है. वैसे तो बदलते चार मौसमों के साथ नवरात्रि आती है लेकिन इनमे से शारदीय और चैत्र नवरात्रि को धूमधाम से मनाया जाता है जबकि बाकी दो नवरात्रि को गुप्त नवरात्रि कहा जाता है. नवरात्रि का त्यौहार 9 दिनों का त्यौहार होता है. इसमें हर दिन माँ के रूपों की पूजा की जाती है और उपवास रखा जाता है. इस पर्व के नौवे दिन को अष्टमी कहा जाता है. इस दिन कन्या पूजन करके उन्हें भोजन करवाया जाता है. ऐसी मान्यता है कि दुर्गा माँ कन्या पूजन से सबसे अधिक प्रसन्न होती हैं.
दुर्गा माँ की आराधना
माँ दुर्गा की महिमा और पूजन के लिए हिंदू धर्म में कुछ विशेष नियम और रीति रिवाज़ बनाए गए हैं. ऐसे में प्पोजं के सभी दिनों में पवित्रता और शुद्धता का विशेष ध्यान रखा जाता है.