न्यूज़ट्रेंड वेबसाइटन्यूजट्रेंड आज के दौर में एक तेजी से ऊभरती और भरोसेमंद न्यूज वेबसाइट बन गई है। पिछले कई सालों में ये बात साबित हो गई है की न्यूजट्रेंड निष्पक्ष, निर्भीक और निरंतर खबरें देता है। न्यूजट्रेंड डिजिटल पाठकों के विश्वास पर खरा उतरी है। इसी का परिणाम है कि न्यूजट्रेंड तेजी से डिजिटल दुनिया की एक नंबर हिंदी समाचार वेबसाइट बनने की दौड़ में तेजी से आगे बढ़ रही है। लगभग साढ़े तीन करोड़ यूनिक यूजर के साथ न्यूजट्रेंड डॉट कॉम हिंदी की अन्य वेबसाइटों में अपना एक खास स्थान बना चुकी है। इन्ही बातों को ध्यान में रखते हुए हमने कुछ लोगों से न्यूजट्रेंड के बारे में बात की। हमने कई पाठकों से पूछा की कैसी है न्यूज़ट्रेंड वेबसाइट? तो उनके जवाब कुछ ऐसे थे जो वाकई में न्यूज़ट्रेंड को आज के दौर की बेहतरीन वेबसाइट बनाते हैं।
कैसी है न्यूज़ट्रेंड वेबसाइट?दिल्ली से सटे नोएडा में रहने वाले मुकेश शर्मा नाम के पाठक के मुताबिक, ‘डिजिटल मीडिया में आज सबसे बड़ी चुनौती विश्वसनीयता की है। ऐसे में हमारे भरोसे पर खरा उतरने का काम न्यूज़ट्रेंड ने किया है। न्यूज़ट्रेंड ने 2-3 सालों में ही अपने पाठकों का विश्वास जीतने में सफलता हासिल की है।’
मुकेश की तरह ही उत्तर प्रदेश के निवासी दीपक सिंह के मुताबिक, ‘वो एक बेहद ही पिछड़े गांव से आते हैं। जहां खबरों का कोई उचित माध्यम नहीं है। ऐसे में उन्हें न्यूज़ट्रेंड के द्वारा हर वक्त देश-दुनिया की खबरे पढ़ने को मिल जाती है।’
दीपक कहते हैं - ‘एक बार मुझे त्वचा संबंधी कोई बिमारी हो गई। मैंने आसपास के लगभग सभी डॉक्टरों से इसका इलाज कराया और काफी पैसे खर्च किये। लेकिन, कई महिनों तक हजारों रुपए खर्च करने के बाद भी इस बिमारी से मुझे निजात नहीं मिली। इसी बीच मुझे न्यूज़ट्रेंड पर एक आर्टिकल पढ़ने को मिला। इस आर्टिकल में मेरी बिमारी के बारे में बताया गया था। साथ ही ये भी बताया गया था कि कैसे मैं इस बिमारी से निजात पा सकता हूँ।’
पाठकों की राय में कैसी है
न्यूज़ट्रेंड वेबसाइट?
दीपक काफी खुश होकर बताते हैं कि – ‘मैंने न्यूज़ट्रेंड में बताएं गये नुख्से को आजमाया और मेरी बिमारी कुछ ही दिनों में पूरी तरह से ठीक हो गई।’