30 Apr
30Apr

पुत्र प्राप्ति के लिए हमें क्या करना चाहिए?

 

पुत्र प्राप्ति के टोटकेइस दुनिया में भले ही आज लड़कियां लड़कों के कंधे से कंधा मिला कर चल रही हैं लेकिन फिर भी लोग लड़कियों के मुकाबले लड़का पैदा करने को अधिक तरजीह देते हैं. दरअसल, लोगों की यह धारणा बन चुकी है कि केवल पुत्र ही उनका वंश आगे बढ़ा सकते हैं. ऐसे में हर कोई पुत्र प्राप्ति के लिए तरह तरह के उपाय करता है. स्त्री के गर्भ धारण करने से पहले सभी घरवालों के मन में एक ही सवाल उठता है कि पुत्र प्राप्ति के लिए हमें क्या करना चाहिए? बहुत से डॉ. अपनी दवाइयों  के जरिये पुत्र पैदा होने का दावा करते हैं. वहीँ कुछ लोग टोने टोटके की मदद से पुत्र की कामना करते हैं. आज हम आपको पुत्र प्राप्ति के टोटके और पुत्र प्राप्ति के तरीके बताने जा रहे हैं.

पुत्र प्राप्ति के टोटके

हालाँकि संतान भगवान का मनुष्य को वरदान होता है लेकिन हर पति पत्नी शादी के बाद यही सोचते हैं कि पुत्र प्राप्ति के लिए हमें क्या करना चाहिए? ऐसे में वह कईं तरह के घरेलू टोने टोटके और उपाय अपनाते हैं. पुत्र प्राप्ति के टोटके एवं उपाय निम्नलिखित हैं-

  • पुत्र प्राप्ति के लिए इच्छुक महिला को रजोधर्म से मुक्ति पाकर लगातार तीन दिनों तक चावल का धोवन यानि मांड में एक नींबू निचोड़ कर पीने के बाद पति के साथ संबंध बनाने चाहिए ऐसा करने से गर्भ में पुत्र की प्राप्ति आवश्य होती है.
  • गर्भधारण करने के बाद से ही स्त्री को चावल, दूध, खीर, शतावरी का चूर्ण, मक्खन, मिश्री, पीसी हुई काली मिर्च आदि चीज़ों का सेवन करते रेहना चाहिए. ऐसा करने से पुत्र की प्राप्ति के चांस अधिक बढ़ जाते हैं.
  • गाय के पहली बार ब्याने के बाद स्त्री को उसके दूध के साथ नागकेसर के चूर्ण का लगातार 7 दिन तक सेवन करना चाहिए. इससे गर्भ में पुत्र ठहरेगा.
  • पुराने चावल को धोकर भिगो दें बनाने से पहले उसके पानी को अलग करके उसमें नीबूं की जड़ को महीन पीसकर उस पानी को स्त्री पी कर अपने पति से सम्बन्ध बनाये वह स्त्री कन्या को जन्म देगी.
Comments
* The email will not be published on the website.
I BUILT MY SITE FOR FREE USING