हिंदू धर्म में गायत्री मंत्र का महत्व बेहद विशेष माना गया है. कुछ लोग गायत्री मंत्र की तुलना वेड मा से भी करते हैं. शायद इसी लिए इसे वेदमाता के नाम से भी जाना जाता है. इस लेख में हम आपको गायत्री मंत्र का महत्व और इससे होने वाले फायदों के बारे में बताने जा रहे हैं.
ऊँ भूर्भुव: स्व:
तत्सवितुर्वरेण्यं
भर्गो देवस्य धीमहि।
धियो यो न: प्रचोदयात्।।
गायत्री मंत्र एक ऐसा मंत्र है, जिसके जाप से हर प्रकार के दुःख दर्द को मनुष्य से दूर रखा जा सकता है. यह बेहद शक्तिशाली मंत्र है जिससे किसी भी इच्छा की पूर्ति की जा सकती है. गायत्री मंत्र का महत्व हिंदू धर्म ग्रंथों में विशेष स्थान रखता है. इस मंत्र का जाप हगवन की भक्ति व ब्रह्मज्ञान प्राप्ति के लिए किया जाता है. विधार्थियों के जीवन में गायत्री मंत्र का महत्व बेहद ख़ास है. इसके नियमित रूप से आठ बार जाप से विद्यार्थी को सफलता प्राप्त हो सकती है. यदि आप जीवन में संकटों से मुक्ति पाना चाहते हैं तो गायत्री मंत्र का जाप आवश्य करें. गायत्री मंत्र हमे ईश्वर के निकट पहुंचाने का सर्वश्रेष्ट मार्ग है.
सृष्टिकर्ता प्रकाशमान परामात्मा के तेज का हम ध्यान करते है, परमात्मा का वह तेज हमारी बुद्धि को सद्मार्ग (सही और सत्य मार्ग ) की ओर चलने के लिए प्रेरित करें.
गायत्री मंत्र का महत्व जानने के बाद आप सभी के मन में यह सवाल उठ रहा होगा कि आखिर किस प्रकार इस मंत्र का सही सिद्धिकर्ण किया जा सकता है? तो दोस्तों, आपकी जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि गायत्री मंत्र के जाप के लिए रुद्राक्ष माला का होना अनिवार्य है. इस माला में कम से कम 108 मनके होने चाहिए. जाप से पहले स्नान करके खुद को पवित्र कर लें. आप इसका जाप किसी मंदिर या अन्य पवित्र स्थान पर गायत्री माता को ध्यान में रखते हुए कर सकते हैं.
किसी भी मंत्र का जाप करने के लिए शास्त्रों में सही समय का उल्लेख किया गया है. ठीक इसी प्रकार यदि आप गायत्री मंत्र का जाप करना चाहते हैं तो आपके पास तीन समय उत्तम है. जिनमे से पहला समय सुबह का है. सूर्यादय ससे कुछ समय पहले ब्रह्मा मुहूर्त मंत्र का जाप शुरू करें और फिर गायत्री मंत्र का जाप करें. इसके बाद दोपहर में भी इस मंत्र का जाप किया जा सकता है. वहीँ गायत्री मंत्र का जाप करने के लिए तीसरा समय संध्या से पहले का है. यानि सूर्यास्त से पहले इसका जाप करना उत्तम माना गया है.
गायत्री मंत्र का महत्व जानने के बाद चलिए जानते हैं इसके लाभ या फायदे आखिर क्या क्या हो सकते हैं-
1. गायत्री मंत्र के नियमित जाप से उत्साह एवं साकारात्मक उर्जा बढती है.
2. इसके जाप से मन शांत रहता है और बुरे ख्यालों से दूर रहता है.
3. घर में सुख शांति के लिए यह बेहद चमत्कारी है.
4. इससे हम इश्वर का आशीर्वाद पा सकते हैं.
गायत्री मंत्र से नकारात्मक शक्तियां हमसे दूर रहती हैं और घर में नई खुशियों का आगमन होता है.