06 Aug
06Aug

केले को बेहद ही ताकतवर फल माना जाता है और इसे खाने से शरीर में ऊर्जा का स्तर सही बना रहता है। केला खाने से शरीर में खून की कमी नहीं होती है और शरीर को कई पोषक तत्व मिल जाते हैं। केले के साथ कई तरह के लाभ जुड़े हुए हैं और इस फल को खाने से शरीर को कितना फायदे मंद पहुंचता है इसकी जानकारी इस तरह है।

केला खाने दूर हो जाते हैं ये रोग 

खून की कमी हो पूरी

केले को आयरन का उच्च स्त्रोत माना जाता है और इसे खाने से शरीर में खून की कमी नहीं होती है। जो लोग रोज एक केला खाते हैं उन लोगों का हिमोग्लोबिन स्तर सही बना रहता है। वहीं जिन लोगों के शरीर में खून की कमी होती है अगर वो रोज केला खाने के बाद एक गिलास गर्म दूध पी लें तो खून का स्तर बढ़ जाता है।

ब्लड प्रेशर रखें नियंत्रित

केला खाने से ब्लड प्रेशर नियंत्रित रहता है, इसलिए जो लोग हाई ब्लड प्रेशर की समस्या से परेशान है वो अपनी डाइट में केले को शामिल कर लें। रोज केले का सेवन करने से ब्लड प्रेशर का स्तर कम हो जाएगा और ये नियंत्रित हो जाएगा। हालांकि आप इस बात का ध्यान जरूर रखें की अगर आपको शुगर की बीमारी है तो आप केले का सेवन ना करें। क्योंकि केले के अंदर उच्च मात्रा में शुगर पाई जाती है और इसे खान से शुगर का स्तर एकदम से बढ़ा जाता है।

वजन बढ़े

कम वजन से परेशान लोग अगर केला खाएं तो एक महीने के अंदर ही उनका वजन बढ़ जाएगा। केला और दूध एक साथ खाने से शरीर की कमजोरी भी दूर हो जाती है और वजन अपने आप ही बढ़ने लग जाता है। इसलिए दुबलेपन से दुखी लोग रोज सुबह दो केले खाएं और इनके ऊपर से गर्म दूध पी लें।

पाचन क्रिया सही से कार्य करे

केला खाने से पाचन क्रिया पर उत्तम असर पड़ता है और पाचन क्रिया दुरुस्त बनीं रहती है। दरअसल केले के अंदर फाइबर पाया जाता है और फाइबर को पेट के लिए अच्छा माना जाता है। फाइबर युक्त खाना खाने से खाना अच्छे से पचता है और गैस, कब्ज जैसी बीमारियों से पेट की रक्षा होती है।

Comments
* The email will not be published on the website.
I BUILT MY SITE FOR FREE USING