19 Mar
19Mar

नीम के पेड़ से कई तरह के औषधीय गुण जुड़े हुए हैं और इस पेड़ के पत्तों को सेहत के लिए उत्तम माना जाता हैं। नीम का प्रयोग कर सुंदर त्वचा, मुलायम बाल और सेहतमंद शरीर आसानी से पाया जा सकता है। नीम के पत्ते खाने में बेहद ही कड़वे होते हैं, लेकिन इनको खाने से कोई रोग सही हो जाते हैं। नीम के साथ कौन- कौन से औषधीय गुण जुड़े हुए हैं, इसकी जानकारी इस प्रकार है।

नीम के औषधीय गुण

नीम

खून करे शुद्ध

नीम के पत्ते खून को शुद्ध करने का कार्य करते हैं। दरअसल खून शुद्ध ना होने पर मुंहासों की समस्या हो जाती है। वहीं अगर नीम का सेवन किया जाए तो खून से अशुद्धियां दूर हो जाती हैं और ऐसा होने से चेहरे पर मुंहासे नहीं होते हैं। इसके अलावा नीम के पत्ते खाने से फोड़ों से भी आराम मिल जाता है।

पेट के कीड़े मारे

पेट में कीड़ होने पर आप नीम का पाउडर खाएं। नीम के पत्तों का पाउडर खाने से पेट के कीड़ मर जाते हैं। नीम का पाउडर बनाने के लिए आप नीम के पत्ते पानी से धो लें। फिर इन पत्तों को आप अच्छे से सूखा लें। पत्ते सूख जाने के बाद आप इन्हें पीसकर इनका पाउडर बना लें। आप इस पाउडर को रोज एक गिलास पानी के साथ खाएं। एक हफ्ते के अंदर ही आपके पेट के कीड़ मर जाएंगे।

खुजली करे दूर

गर्मी के मौसम में अधिक पसीना पड़ने से अक्सर शरीर में खुजली की शिकायत हो जाती है। अगर आपको भी शरीर में खुजली की शिकायत रहती है तो आप नीम के पीना से नहाया करें। नीम के पत्तों के पीने से नहाने से खुजली एकदम दूर हो जाती है। आप नीम के पत्तों को थोड़े से पानी में गर्म कर लें। फिर इस पानी को ठंडा कर छान लें। नीम के इस पानी को आप नहाने वाले पानी के अंदर मिला लें। रोज इस पानी से नहाने से आपको खुजली से आराम मिल जाएगा।


Comments
* The email will not be published on the website.
I BUILT MY SITE FOR FREE USING