अर्जुन की छाल एक आयुर्वेदिक दवा हैं. जिसका प्रयोग बहुत सारी बीमारियों को दूर करने के लिए किया जाता हैं. अर्जुन की छाल एक वृक्ष की छाल होती हैं. जो की बहुत ही मुश्किल से मिलती हैं. और जिसका आयुर्वेदिक मैं बहुत अधिक महत्त्व होता हैं.
अर्जुन की छाल मुँह के छालों को दूर करने में बहुत मददगार साबित होती हैं. यह थोड़े समय मैं में ही छालों को दूर करने रामबाण साबित होता हैं.
अर्जुन की छाल हडियो के दर्द को दूर करने में मददगार साबित होता हैं. पुराने से पुराने दर्द को भी यह थोड़े समय में ही दूर कर देता हैं.
यदि किसी को भी नित्य पेट का दर्द हो तो अर्जुन की पेट दर्द का रामबाण इलाज हैं. यदि इसका सेवन अच्छे से किया जाट तो यह पुराने से पुराने पेट दर्द को भी ठीक कर देते हैं.
यदि शुगर की समस्या बहुत अधिक बढ़ जाए तो अर्जुन की छाल इसका बहुत अधिक फायदेमंद होते हैं. यदि नित्य प्रकिया से इसका सवेन किया जाए तो शुगर का स्तर काम हो जाता हैं.